Monthly Archives: March 2015

HARYANA KARAMCHARI MAHASANGH

रोहतक, 26 फरवरी। केन्द्रीय स्तर की सभी ट्रेड यूनियनों व अखिल भारतीय कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर आज हरियाणा प्रदेश का सरकारी कर्मचारी राज्य सरकार की कर्मचारी, मजदूर व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सडक़ों पर उतरा। रोहतक, हिसार, सिरसा, जींद, करनाल, अम्बाला आदि जिलों में कर्मचारियों ने भारी जोश के साथ भाजपा सरकार की गलत नीतियों व जनता को उल्लू बनाने के चलते काफी टकराव की स्थिति बन गई है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि आज लाखों कर्मचारियों ने आज एकत्रित होकर जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किये तथा सरकार को 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया। यदि इस समय अवधि के दौरान हरियाणा कर्मचारी महासंघ को मांगों बारे नहीं बुलाया गया तो राज्य सरकार के खिलाफ नये सिरे से आंदोलन की शुरूआत कर दी जायेगी।
वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में जो भाजपा सरकार के अपने चुनावी घोषणापत्र में भी अंकित की गई थी जिनमें पंजाब के समान वेतनमान, कच्चे कर्मियों को बिना शर्त पक्का करना, लाखों सरकारी रिक्त पड़े पदों पर पक्की भर्ती करना, निजीकरण, ठेकाकर व पीपीपी जैसी जनविरोधी नीतियों पर रोक लगाते हुए सीधे जनता से जुड़े हुए विभागों बिजली, पानी, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि जैसे विभागों में स्थाई भर्ती द्वारा ही मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं तथा व्यवस्था का परिवर्तन भी इसी प्रकार संभव है।
प्रदेश महासचिव धनखड़ ने कहा कि सरकार से महासंघ की 23 दिसम्बर 14 को मांगों बारे बैठक के दो महीने का समय बीत चुका है परन्तु किसी कमेटी का गठन तक नहीं हुआ। उल्टा कुरूक्षेत्र के सांसद लगातार कर्मचारी विरोधी ब्यानबाजी कर रहे हैं। कर्मचारी नेता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के मन्त्रीयों, नेताओं के पूर्व सरकार में किये आन्दोलनों के केस तो सरकार ने वापिस कर लिये परन्तु बिजली निगम के 46 कर्मियों के आज भी मुकदमें दर्ज हैं। यदि आज के आन्दोलन में सरकार ने प्रताडऩा करने की कोशिश की तो महासंघ सहन नहीं करेगा और आन्दोलन को और तेज कर दिया जायेगा।

गुडग़ांव, 26 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयरों के साथ बैठक की, जिसमें गुडग़ांव के सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा तथा डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया ने गुडग़ांव के विकास का एजेंडा रखा।

01
श्री बत्रा ने बैठक में बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में वर्ष 2008-09 व 2009-10 का प्रोपर्टी टैक्स माफ कर दिया था, जिसके कारण शहर वासियों द्वारा माफ प्रोपर्टी टैक्स को छोडक़र अन्य वर्षों का प्रोपर्टी टैक्स निगम में जमा करवा दिया था। अब नगर निगम द्वारा वितरित किए जा रहे प्रोपर्टी टैक्स के बिलों में वर्ष 2008-09 व 2009-10 के प्रोपर्टी टैक्स के साथ ब्याज भी लगाया हुआ है, जो काफी अधिक है। इस कारण लोग ब्याज भरने में असमर्थ हैं और प्रोपर्टी टैक्स पर लगाए गए ब्याज को माफ किया जाए। उन्होंने गुडग़ांव में टै्रफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सोहना चौक, अतुल कटारिया चौक, हुडा सिटी सैंटर चौक आदि स्थानों पर फ्लाई ओवरों के निर्माण करवाने की बात भी बैठक में रखी। साथ ही श्री बत्रा ने कहा कि जमीनों के रेट अधिक बढ़ जाने के कारण आम आदमी को गुडग़ांव में मकान मिलना मुश्किल हो गया है तथा सरकार द्वारा 150 प्रतिशत एफएआर लागू किया गया है, जिसके कारण केवल ढ़ाई मंजिल तक ही भवन का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने एफएआर को 300 प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि भवन का निर्माण चार मंजिल तक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में काफी मात्रा में कमर्शियल भवन बने हुए हैं और नगर निगम द्वारा कमर्शियल भवनों के नक्शे स्वीकृत नहीं किए जाते क्योंकि सरकार द्वारा मुख्य सडक़ों को कमर्शियल घोषित नहीं किया गया है और निगम को राजस्व की हानि हो रही है, जिसका असर विकास कार्यों पर पड़ता है। उन्होंने गुडग़ांव की सभी मुख्य सडक़ों को कमर्शिलय घोषित करने की बात बैठक में रखी और कहा कि इससे निगम को लगभग 200 करोड़ रूपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। श्री बत्रा ने निगम क्षेत्र में सब डिविजन प्लाटों के नक्शे स्वीकृत करने, पार्किंग समस्या दूर करने, 100 वर्ग गज तक के प्लाटों का प्रोपर्टी टैक्स माफ करने तथा विधवा व विकलांग आदि का प्रोपर्टी टैक्स माफ करने सहित अन्य मुद्दे बैठक में रखे।
बैठक में डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया ने स्वच्छता पर अपनी बात रखी तथा कहा कि अगर स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा तो हमारा शहर तथा यहां के नागरिक भी स्वच्छ व स्वस्थ रहेंगे और गुडग़ांव विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। बैठक में हरियाणा के विभिन्न नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयरों सहित हरियाणा सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

गुडग़ांव, 26 फरवरी। नगर निगम के अधिकारियों ने आज मैफील्ड गार्डन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ प्रोपर्टी टैक्स के संदर्भ में बैठक की तथा प्रोपर्टी टैक्स संबंधी शिकायतों का निपटारा किया।

20150226051029गुडग़ांव, 26 फरवरी। नगर निगम के अधिकारियों ने आज मैफील्ड गार्डन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ प्रोपर्टी टैक्स के संदर्भ में बैठक की तथा प्रोपर्टी टैक्स संबंधी शिकायतों का निपटारा किया। नगर निगम द्वारा विभिन्न रिहायशी कॉलोनियों में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ इसी प्रकार की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा 28 फरवरी को सैक्टर-55 में, 20150226051019पहली मार्च को पार्क व्यू सिटी-1 सैक्टर-56 में तथा 3 व 4 मार्च को भीमनगर व अर्जुन नगर में प्रोपर्टी टैक्स कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त विकास गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न रिहायशी कॉलोनियों में लोगों की सुविधा के लिए उनके घर द्वार पर जाकर निगम अधिकारी प्रोपर्टी टैक्स संबंधी शिकायतें सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं तथा वहां आयोजित कैंप में लोगों द्वारा प्रोपर्टी टैक्स का भी भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं तथा लोग स्वयं नगर निगम कार्यालय में संपर्क करके अपनी कॉलोनी में प्रोपर्टी टैक्स कैंप लगाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।